History, asked by borahrani307, 9 months ago

मातृभूमि कविता का सारांश भेजें​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

'मातृभूमि' गुप्तजी की देशप्रेम संबंधी कविता है। इसमें मातृभूमि का गुणगान कवि हमारे सामने प्रस्तुत करते हैं। मातृभूमि का वर्णन करते हुए कवि कहते हैं – हरी – भरी धरती पर नीला आकाशरूपी वस्त्र सुंदर लग रहा है। सूर्य और चंद्र मातृभूमि के मुकुट के रूप में शोभित है।

Mark me as brainliest and follow me

Answered by Berseria
10

कविता का सारांश

मातृभूमि राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त का कविता है । इसमें कवि मातृभूमि का वर्णन करता है । कवि को मातृभूमि सर्वेश की सगुन मूर्ति लगती है । सुंदर हरित तट रूपी शरीर पर नीलlकाश रूपी पत्र शोभित है । सूर्य और चंद्र मुकुट और सागर करदनी है । आभूषण के रूप में प्रेम से बहती नदिया , फूल और तारे हैं । सभी चिड़िया बंदीजन है और शेषफन सिहासन है । बादल वर्ष से अभिषेक करते हैं । ऐसे रूप वेष युक्त मातृभूमि पर कवि आत्मसमर्पण करते हैं ।

हे मातृभूमि तू सत्य ही ईश्वर की साकार मूर्ति है । हम तेरे धूल में लोट लोटकर बड़े हुए हैं और घुटनों के बल सरक सरक कर खड़े हुए हैं । हम ने तुझसे परमहंस के समान बाल्यकाल के सब सुख पाए हैं । इसके कारण ही हम धूल भरे हीरे कहलाए । उस प्यारी गोद में हम खुशी से खेलते कूदते आए हैं । इसी प्रकार की हे मातृभूमि , तुझको देखकर हम सब खुशी में मगन क्यों न होते है ? हे मातृभूमि, तुझ से प्राप्त करके ही हमने सभी सुख भोगे है । क्या कभी तेरे उपकार का प्रत्युपकर हमसे होगा ?हमारी देह तुझ से बनी हुई है और तेरे सूरस सार से सनी हुई है । अंत में हमारे अचल शरीर तू ही अपनाएगी और हम तुझ में ही मिल जाएंगे ।

Similar questions