माताजी को उपहार भेजने के लिए धन्यवाद पत्र भेजें
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
क.ख.ग शहर
४ जनवरी २०२१
सत्कार योग माताजी
नमस्कार।
मैं यहां ठीक हूं और आशा करती हूं कि आप भी कुशल होंगी।
कल मुझे आपका पत्र मिला। जब मैंने वह पढ़ा तो मुझे मालूम पड़ा कि आपको मेरी कितनी याद आ रही है। मैं आपसे मिलने जल्द ही आऊंगा। मैं भी आपको बहुत याद करता हूं माताजी। बातों बातों में तो मैं भूल ही गया कि आपका जन्मदिन आ रहा है। 4 दिन बाद आपका जन्मदिन है। आपके जन्मदिन पर मैं तो नहीं आ पाऊंगा परंतु आपके लिए तोहफा भेजूंगा।मैं आशा करता हूं कि आपको वह तोहफा देख कर बहुत खुशी होगी। मैं अपनी पढ़ाई खत्म कर कर जल्द ही आपसे मिलने आऊंगा।
पिता जी को नमस्कार। भाई और बहन को मेरा प्रेम।
आपका बेटा
च.छ.ज
Explanation:
hope it helps you☺️
please mark my answer as the brainliest
Explanation:
रामानुजम छात्रावास,
वाराणसी।
दिनांक 8 जून, 20XX
पूज्य माताजी,
सादर प्रणाम।
मैं यहाँ कुशलता से हूँ तथा आशा करती हूँ कि आप भी सभी सकुशल होंगे। आपके द्वारा भेजा गया अनमोल उपहार 'हिन्दी शब्दकोश' मुझे प्राप्त हुआ। मेरे जन्मदिन का यह सर्वश्रेष्ठ उपहार हैं। यह मेरे लिए अत्यन्त उपयोगी हैं। मुझे इसकी अत्यन्त आवश्यकता थी। अब मैं किसी भी शब्द का अर्थ आसानी से व शीघ्रातिशीघ्र जान सकती हूँ तथा इससे मेरी हिन्दी भाषा में भी सुधार होगा। इसके द्वारा मुझे मेरे हिन्दी के पाठ के भावार्थ लिखने में मदद मिलेगी।
मेरी पढ़ाई ठीक चल रही हैं। पिताजी को मेरा प्रणाम कहिएगा।
आपकी पुत्री,