Hindi, asked by omesh138, 1 year ago

मोती जैसे अक्षर होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

Answers

Answered by bebogupta58
3

Answer:

बहुत ही बारिक और सुंदर काम करना:

Explanation:

सीता के काम मोती के अक्षर जैसे होते हैं

Answered by roopa2000
0

Answer:

बहुत ही बारिक और सुंदर काम करना:

Explanation:

बहुत ही सुन्दर और स्पष्ट अक्षर लिखना।

मुहावरा एक वाक्यांश या अभिव्यक्ति है जो आम तौर पर वाक्यांश से जुड़ा एक लाक्षणिक, गैर-शाब्दिक अर्थ प्रस्तुत करता है; लेकिन कुछ वाक्यांश वाक्यांश के शाब्दिक अर्थ को बनाए रखते हुए लाक्षणिक मुहावरे बन जाते हैं। सूत्रीय भाषा के रूप में वर्गीकृत, एक मुहावरे का लाक्षणिक अर्थ शाब्दिक अर्थ से अलग होता है।

उदाहरण:

  • मोहन की लिखवत मोती जैसी सुन्दर है।
  • गीता की कॉपी के अक्षर मोती जैसे चमकते है।
  • रमा मोती जैसे लिखती है।
  • मनोज की लिखावट मोती की तरह चमकती है।
  • सीता के काम मोती के अक्षर जैसे होते हैं

अर्थात मुहावरे का अर्थ होता है कोई कहावत या किसी बड़ी चीज़ छोटे रूप में कहना

Similar questions