Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

माता का अंचल' पाठ मे वर्णित तत्कालीन विदयालयों के अनुशासन से वर्तमान युग के विदयालयो के अनुसार की तुलना करते हुए बताइए कि आप किस अनुशासन व्यवस्था को अच्छा मानते हैं ओर क्यों?
(Class 10 HINDI A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
249
‘माता का आंचल’ पाठ में जिस विद्यालय का वर्णन है वहां अध्यापक बच्चों की पिटाई करके उन्हें शारीरिक दंड देकर अनुशासन में रखते थे। आज के विद्यालय में शारीरिक दंड देना मना है। आजकल विद्यार्थियों को समझा-बुझाकर प्यार से अनुशासन में रखा जाता है। विद्यालय में परामर्शदाता(काउंसलर) की नियुक्ति की जाती है। काउंसलर शैक्षिक मार्गदर्शन देकर छात्रों को आत्म समायोजन तथा सामाजिक समायोजन में सहायता प्रदान करते है। आज के विद्यालयों में जो अनुशासन में व्यवस्था है वह पुरानी तरीके से अधिक अच्छी है।


Answered by chahararjun98
73

please mark this as a brainlist

Attachments:
Similar questions