Hindi, asked by parveen7879, 9 months ago

माता और पुत्र के बीच सिनेमा जाने के सवाल पर हुए संवाद को लिखिए।​

Answers

Answered by KrystaCort
26

माता और पुत्र के बीच सिनेमा जाने के सवाल पर संवाद

Explanation:

राघव: मैं आपकी कुछ मदद करा दूं?

माँ: अच्छा आज ये बदलाव कैसे? बताओ क्या काम है?

राघव: माँ मेरे सभी दोस्त मिलकर कल सिनेमा जा रहे हैं एक नई फिल्म देखने। तो क्या मैं भी चला जाऊं?

माँ: नहीं बेटा तुम जानते हो तुम्हारी परीक्षाएं करीब आ रही है इसलिए मैं तुम्हें फिल्म देखने नहीं जाने दे सकती।

राघव: पर माँ मेरे सभी दोस्त जा रहे हैं और मुझे भी जाना है।

माँ: बेटा तुम जानते हो तुम्हारी पढ़ाई कितनी पीछे चल रही है और यदि तुम 3 घंटे फिल्म में लगाओगे तो तुम पढ़ोगे कब?

राघव: माँ मैं घर आते ही पढ़ने बैठ जाऊंगा और मैं कल आपको जो आप कहेंगे सब याद करके सुना दूंगा।  कृपया मुझे जाने दे।

माँ: ठीक है चले जाओ लेकिन समय से घर आ जाना।

राघव: ठीक है माँ धन्यवाद।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Answered by aayushagrawal9207892
0

Answer:

बेटा : माँ कल हम सब दोस्त फिल्म देखने जा रहे हैं ।

माँ : बेटा अभी पिछले हफ्ते ही तो तुम सुब दोस्त फिल्म देखने गए थे और इतनी जल्दी फिर से फिल्म देखने जा रहे हो ।

बेटा : माँ बहुत ही अच्छी फिल्म है ।

माँ : देखो बेटा हमने आजतक तुम्हे किसी चीज़ के लिए मना नहीं किया, लेकिन ये बार-बार फिल्म देखने का शौक ठीक नहीं । इसके लिए ना तो मैं तुम्हे अनुमति दूँगी और ना ही तुम्हारे पिताजी

बेटा : पर माँ सभी दोस्त जा रहे हैं ।

माँ : सभी दोस्तों की जिम्मेदारी हमारी नहीं है । हमारे पर तुम्हारी जिम्मेदारी है । कभी-कभार फिल्म देखना घूमना अच्छा है, लेकिन किसी चीज़ का चस्का अच्छी बात नहीं हैं

बेटा : पर माँ मैं हमेशा थोड़ी जाता हूँ ।

माँ : देखो बेटा, रोज तुम अपने दोस्तों के साथ दो घंटे खेलने जाते हो । तुम ही बताओ उसके लिए हमने कभी मना किया ? ना ही कभी किसी दोस्त के जन्मदिन में जाने से मना किया ना ही किसी और काम के लिए जहाँ हमें लगेगा कि किसी बात का तुम्हारे भविष्य पर गलत प्रभाव पड़ेगा तो वह हम नहीं करने देंगे । बाकी तुम समझदार बच्चे हो । अपना हित और अनहित समझते ही हो । आशा है तुम्हे मेरी बात समझ आ गई होगी ।

बेटा : हाँ माँ, आप सही कह रही हो । मुझे आप की बात समझ आ गई है । मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूँगा ।

Similar questions