Hindi, asked by akki190, 1 year ago

माता पिता के लिए धन्यवाद पत्र लिखिए ।

Answers

Answered by PratikRatna
71
दिनांक - 12.12.2018
नई दिल्ली, 24

परम् पूज्य पिताजी एवं माताजी,
सादर चरण स्पर्श

यहां का समाचार सकुशल है। आशा करता हूँ कि वहां भी सब कुशलतापूर्वक होंगें। मां और पापा आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि मैंनें मेडिकल प्रवेश परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर ली। अब मेरा नामांकन मेडिकल कॉलेज में होगा। मैं बहुत खुश हूं। मां और पिताजी आज मैंने जो कुछ भी प्राप्त किया है वो सब आपके त्याग और परिश्रम का हीं फल है। आपके साथ और आशीर्वाद के बिना यह सब कदापि सभंव नहीं था। मां और पिताजी आपको मैं अपने शुद्ध अंतःकरण से धन्यवाद देना चाहता हूं। यद्यपि यह धन्यवाद भी बहुत तुच्छ है किन्तु फिर भी मैं आपको धन्यवाद देता हूँ। दीदी और छोटे को मेरा स्नेह कहियेगा। और पत्र मिलने पर उत्तर अवश्य दीजिएगा।

आपका पुत्र
प्रतीक रत्न
Similar questions