[. माता-पिता के साथ यात्रा पर जाने के लिए पाँच दिनों की
छुट्टी की प्रार्थना करते हुए छुट्टी पत्र लिखिए ।
Answers
अ. ब.क.
२२- रॉस हाईट्स,
एम जी रोड,
नाशिक-२२
प्रति
प्राध्यापक,
समता विद्यालय,
नाशिक-२२
विषय- पाँच दिन कि छुट्टी के लिये
आदरणीय प्राध्यापक,
मै, अ. ब.क. , दसवी कक्षा का छात्र हूँ। यह पत्र लिखाने के पिछे का कारण ये है कि मुझे पाँच दिन कि छुट्टी चाहिये।
मै अपने माता- पिता के साथ पाँच दिन ले यात्रा पण जा राहा हूँ और इसी लिये मुझे छुट्टी चाहिये। में आपसे वाद करता हु ली पाँच दिन मी पढाई का जो नुकसान होगी, वो मी पुरा करुंगा।
ताकलीफ के लिय क्षमा चाहता हु और अशा करता हु कि आपण मेरी छुट्टी मंजुर करेंगी।
धन्यवाद।
आपका विद्यार्थी,
अ. ब.क.
Answer:
विषय – माता-पिता के साथ यात्रा पर जाने के लिए पाँच दिनों की छुट्टी की प्रार्थना पत्र
Explanation:
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
हिन्दी इण्टर कॉलेज फैजाबाद ( उ. प्र. )
दिनांक – 08/09/2018
विषय – माता-पिता के साथ यात्रा पर जाने के लिए पाँच दिनों की छुट्टी की प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 12 का विद्यार्थी हुं| मुझे अपने माता- पिता के साथ यात्रा पर जाने के लिए अवकाश लेने की अनुमति चाहता हू| कृपया मुझे दिनांक 05/09/2018 से 09/09/2018 तक अवकाश देने की कृपा करे |
अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।
धन्यवाद सहित
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम - काजोल
कक्षा – 12 A