Hindi, asked by ranjanakaupranjana, 1 year ago

'मित्र बनने की कला' Hindi essay....pls answer this..i will mark as brainliest

Answers

Answered by NightFury
0



आप चाहे युवा हों या रिटायर्ड एम्प्लाई, यदि आप भी पैसा कमाना चाहते हैं, तो बैंक मित्र की नौकरी आपके लिए बेहतरीन अवसर है. इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना से जुड़कर यानी बैंक मित्र बनकर आप पैसा कमा सकते हैं. बैंक मित्र यानी बैंकिंग कॉरस्पॉन्डेंट वे लोग होते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवाने का ज़िम्मा दिया गया है. ख़ासतौर पर ये लोग उन जगहों पर कार्य करते हैं, जिन जगहों पर न तो किसी बैंक की शाखा है और न ही कोई एटीएम. ऐसे में येे लोग आम ज़रूरतमंदों तक पहुंचकर प्रधानमंत्री योजना से संबंधित जानकारी से लेकर आपको धन राशि पहुंचाने तक का काम करते हैं. 


ranjanakaupranjana: no..i asked for मित्र बनने की कला means The art of becoming friend
NightFury: answer write h Ya wrong
ranjanakaupranjana: wrong
Answered by areeza12
1
मित्र बनाना एक विज्ञान है , मित्रता बनाए रखना भी एक कला होती है। जब मित्र एक दुसरे के प्रति दयालु और सहनशीलता नहीं रखते हैं तो मित्रता का अंत हो जाता है। मित्रता का उद्देश्य सेवा करवाने की अपेक्षा सेवा करना होना चाहिए। मनुष्य को कोशिश करनी चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने मित्र की सहायता कर सके। मनुष्य को सच्चे और झूठे मित्र में अंतर करना आना चाहिए। एक झूठा मित्र हमेशा अपने स्वार्थ के लिए मित्रता करता है लेकिन ऐसी मित्रता अधिक दिनों तक नहीं टिकती है। ऐसे झूठे मित्रों से हमेशा सावधान रहना चाहिए।मित्रता एक ऐसा रिश्ता होता है जिसे किसी अन्य रिश्ते से नहीं तोला जा सकता है। अन्य रिश्तों में हम शिष्टाचार की भावना से जुड़े होते हैं लेकिन मित्रता में हम खुले दिल से जीवन व्यतीत करते हैं। इसी वजह से मित्र को अभिन्न ह्रदय भी कहा जाता है।
Hope it helps

ranjanakaupranjana: u have still long?.............wow
ranjanakaupranjana: ok
ranjanakaupranjana: THANKS A LOTT!............U R AMAZING!!!.GENIUS........THANKS VERY MUCH AGAIN
ranjanakaupranjana: :)
Similar questions