Hindi, asked by sandepjadhav750, 1 month ago

मित्र को छुट्टीयो में अपने घर बुलाने के लिए पत्र लिखिए​

Answers

Answered by nk6276450
4

Answer:

यू. – 48 ए,

भजनपुरा,

दिल्ली।

दिनांक 20. 7. 2017

प्रिय मित्र रोहित,

सप्रेम नमस्ते।

तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर बहुत खुशी हुई। तुमने अपने पत्र में मुझसे यह जानने की इच्छा की है की मेरा छुट्टियों में क्या कार्यक्रम है। तुम्हें याद होगा कि पिछली छुट्टियों में हम साथ-साथ गोवा घुमने गए थे। इस बार चाहता हूँ कि हम दोनों कश्मीर चलें और वहीं पर अपनी छुट्टियां बिताएं।

धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर हम अपनी आँखों से प्रत्यक्ष देखेंगे। वहाँ पर बर्फ के गोलों से खेलेंगे, झील में नौका विहार करेंगे, सुन्दर-सुन्दर स्थानों को देखेंगे, बर्फ से ढकी चोटियाँ निश्चय ही हमें आनन्दित करेंगी। इसके सौन्दर्य से मोहित होकर हम भी कह उठेंगे कि यदि स्वर्ग है तो यहीं है और कहीं नहीं।

आशा है तुम्हें कश्मीर जाने का मेरा इरादा पसन्द आएगा और वहाँ जाने में कोई कठिनाई या आपत्ति नहीं होगी।

शेष कुशल।

तुम्हारा मित्र,

परमजीत

Answered by anshamtiwari
1

Answer:

लाल डिग्गी,

अलीगढ़

दिनांक: 5-03-2021

प्रिय मित्र अनुज,

सप्रेम नमस्कार

मैं यहां कुशल मंगल से हूं और तुम्हारी कुशलता की कामना चाहता हूं। तुम्हारा पत्र मिला और उससे यह जानकारी हुई कि तुम मेरे अवकाश के कार्यक्रम के बारे में जानना चाहते हो। अभी तो मैं पढ़ाई में व्यस्त था इसलिए कुछ सोच नहीं पाया। लेकिन अब मेरा कार्यक्रम तय हो गया है। इस बार मैं छुट्टियों में अपने गांव दादाजी के पास जाना चाहता हूं।

शहर की भीड़भाड़ से दूर कुछ दिन मैं गांव की अमराईयो और नदी के किनारे बिताना चाहता हूं। मेरे चचेरे भाई-बहन मुझसे मिलने के लिए आतुर है इसलिए मैं चाह रहा था कि तुम भी आ जाओ और हम सब इस बार की छुट्टियां गांव में एक साथ मिलकर बिताएंगे। मुझे पता है कि अब तक तुमने किसी गांव को नजदीक से नहीं देखा होगा क्योंकि तुम्हारी कई पीढ़ियां शहरों में ही रहती आई है।

तुम्हें गांव की संस्कृति और रहन-सहन देखने की जिज्ञासा अवश्य होगी।

अपने पिताजी से अनुमति लेकर मुझे अवश्य बताना। मुझे अच्छी तरह पता है कि तुम्हें मेरे साथ आने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

तुम्हारी सहमति की प्रतीक्षा में

तुम्हारा अभिन्न मित्र

राहुल

Explanation:

I hope it is useful

Similar questions