मित्र को ग्रीष्मावकाश में अपने घर आने का निमंत्रण देते हुए पत्र लिखिए
Answers
Answer:
तुम्हारा ग्रीष्मावकाश आगामी सप्ताह से प्रारंभ होने जा रहा है । इस बार मेरे मन में एक उत्तम विचार आया है जिसे जानकर तुम्हें खुशी होगी । वह शुभ विचार यह है कि तुम इस बार गर्मी की छुट्टियाँ बिताने मेरे घर आओगे । यह मेरी आज्ञा नहीं, निवेदन है ।
Answer:
ए/97 घर
काची रोड़
प्रिय संगीत
मधुर स्मृति
बहुत दिनों से तुमने कोई पत्र नहीं लिखा में तुम्हारे पत्र का इंतजार रही थी। मित्र जब से मैं मुंबई से आई हु,
तुम्हारी बहुत याद आ रही है। वैसे तो यहाँ दिल्ली में मेरे कई दोस्त बन गए हैं, लेकिन जो दोस्ठी तुम्हारे साथ भी ऐसी अभी तक किसी से नहीं हुई। तुम तो जानते हो हो कि दो सप्ताह बाद गोष्मावकाश शुरू होने वाला है। इस बार तुम्हें मेरे पर दिल्ली अवश्य आना है।
तुम्हारे यहाँ आने पर हम दिल्ली दर्शन के लिए चलेंगे। दिल्ली में प्राचीन भव्य इमारतें, जैसे लाल किला, हुमायूँ का मकबरा, जामा मस्जिद, कुतुबमीनार आदि अनेक दर्शनीय स्थल हैं। विज्ञान संग्रहालय तथा गुड़ियाघर का तो कोई मुकाबला हो नहीं। निश्चित हो तुम भी यह सब देखना चाहोगे। चाचा जी एवं चाची जी की मेरा प्रणाम तुम्हारे आने की प्रतीक्षा में,
तुम्हारी सखी
सोना