Hindi, asked by kamblekomal606, 9 months ago

मित्रों को जन्मदिन बधाई देने के लिए पत्र लिखिए ​

Answers

Answered by kaurdeep2280
10

Answer:

परीक्षा भवन

क ख ग

रतिया

प्रिय मित्र

मैं यहां पर कुशल मंगल हूं |आशा करता हूं कि तुम भी वहां पर कुशल मंगल होगे |आज तुम्हारा जन्मदिन है |तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो| आज मुझे बुखार है, जिसकी वजह से मैं तुम्हारे जन्मदिन की पार्टी पर नहीं आ सकता|कृपया मुझे माफ कर देना| मैंने तुम्हें एक तोहफा भेजा है जो तुम्हें आज शाम तक मिल जाएगा | थोड़ी देर में मैं ठीक हो जाऊंगा तुम अपनी पार्टी जोर शोर से मनाना अंकल आंटी को प्रणाम और तुम्हें जन्मदिन की ढेर ढेर सारी बधाई हो

तुम्हारा प्रिय मित्र

enter your name

Answered by KamaldevSharma
2

Answer:

27, प्रताप नगर,

आगरा (उ॰ प्र॰)

दिनांक : 20.09.2015

मित्रवर सतीश,

सप्रेम नमस्ते ।

जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल ही मुझे तुम्हारा निमंत्रण-पत्र प्राप्त हुआ । तुम्हारा जन्मदिवस हम सबके लिए भी अत्यंत हर्ष का दिन है । मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मैं इस शुभ अवसर पर अवश्य पहुँचूँ । परंतु मेरी परीक्षाएँ अत्यंत निकट होने के कारण मैं स्वयं को असमर्थ पा रहा हूँ । मुझे उम्मीद है मेरी विवशता को ध्यान में रखते हुए मुझे क्षमा करोगे ।

तुम्हारे जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मेरी ओर से हार्दिक बधाई व समस्त मंगलकामनाएँ । मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जीवन में वह सब कुछ तुम्हें प्राप्त हो जिसकी तुम कामना करते हो ।

पुन: जन्मदिवस की समस्त शुभकामनाओं के साथ,

तुम्हारा अभिन्न मित्र

विनोद

Similar questions