Hindi, asked by priyanshupragyan49, 6 hours ago

मित्र को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लिखे​

Answers

Answered by franktheruler
3

मित्र को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए पत्र लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

101, रोज विला,

सांताक्रूज,

मुंबई

दिनांक: 18/10/22

प्रिय मित्र,

आकाश

आशा है तुम्हारे यहां सब कुशल मंगल होगा, यहां पर भी सब सकुशल हैं।

आगे समाचार यह है कि यहां पर नवरात्रि का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। वहां पर भी नवरात्रि उत्सव की धूम मची हुई है। तुम्हे भी नवरात्रि की शुभकामनाएं हो।

नवरात्रि के पावन उत्सव पर माता की पूजा की जाती है, नौ दिनों का उपवास रखा जाता है तथा हर रात्रि बड़े प्रेम पूर्वक गरबा किया जाता है।

ये नौ दिन सभी में बड़ा उत्साह व उमंग रहती है। माता की प्रतिमा स्थापित की जाती है । श्रद्धालु माता के दर्शन करने दूर दूर से आते है। आरती की जाती है।

अब मै यह पत्र समाप्त कर रहा हूं। माताजी व पिताजी को मेरा प्रणाम देना।

तुम्हारा मित्र

. .

#SPJ1

और जानें

https://brainly.in/question/18532409

https://brainly.in/question/6158428

Similar questions