Hindi, asked by blueseas9683, 1 year ago

मित्र को परिषा में प्रथम आने पर पत्र।

Answers

Answered by Anonymous
13

Answer:

किशनगंज, पटना

दिनांक : ०२/०२/२०२०

प्रिय आशीष

मैं कुशलता से हूं खर्चा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । मैं तुम्हें इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तुम हमारे वर्ग में प्रथम स्थान आए हो । इसलिए हम और हमारे वर्ग के सभी छात्र गण तुमसे बहुत खुश हुए हैं और सभी के तरफ से मैं इस पत्र के माध्यम से तुम्हारे लिए बहुत सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहा हूं । इसी प्रकार मेहनत करते चलो और अपना स्थान बनाए रखो । तुम्हें प्रथम आने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां । तुम हमें पार्टी जरूर देना । शेष बातें मिलने पर ।

तुम्हारा मित्र

नेतन

Similar questions