Hindi, asked by pubgbanhogayalaundo, 5 months ago

मित्र को पत्र लिखकर बताएं कि अपने निबंध प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है ​

Answers

Answered by probaudh
1

Answer:

वार्ड नं.-05.

कानाखेड़ा पठार,

साँची ।

दिनांक - 02 मार्च 2019

प्रिय मित्र शिवानी,

नमस्कार, मै यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ और आशा करती हूँ कि तुम भी सकुशल होगी। तुम्हारा 15 अप्रैल का पत्र मिला जिसमें तुमने बताया कि तुमने वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है मुझे यह जानकर बहुत हर्ष हुआ | सचमुच हम सबके लिए हर्ष की बात है ये तुम्हारी कड़ी मेहनत का हि परिणाम है|

ईश्वर से कामना है कि वह तुम्हें इसी प्रकार जीवन में सफलता प्रदान करती रहे |

पूज्य चाचा-चाची को मेरा प्रणाम । तुम्हारे पत्र के इन्तेजार में ।

तुम्हारी प्रिय सहेली

क.ख.ग

Similar questions