मित्र को उपहार के लिए धन्यवाद सूचक पत्र।
Answers
Answer:
15/45, होली चैक,
बिसौली, बदायूँ
दिनांक: 20.08.20….
प्रिय मित्र पंकज,
नमस्कार।
जन्म-दिवस पर तुम्हारा शुभकामनाओं सहित बधाई-पत्र व उपहार प्राप्त हुआ। उपहार स्वरूप भेजी गई पुस्तक ‘जीत आपकी‘ वास्तविक रूप में बहुत उपयोगी हैं। यह निस्सदेंह जीवन की मुश्किलों को हल करने हेतु पथ-प्रदर्शक की भाँति है। घर में सभी को तुम्हारा भेजा हुआ उपहार सबसे अधिक पसंद आया।
पुनः धन्यवाद सहित,
Answer:
मित्र को उपहार के लिए धन्यवाद पत्र
स्थान : करोल बाग नई दिल्ली
दिनांक : 8 मार्च 2020
प्रिय नेतन
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं तुम भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और तुम्हारे घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । मैं तो इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूं कि तुमने जो मेरे जन्मदिन पर उपहार भेजा था वह बहुत ही उपयोगी और काबिले तारीफ था । मैं तुम्हारे ऊपर से बहुत खुश हुआ इसलिए मैं तुम्हें मेरे ऊपर के लिए धन्यवाद करता हूं । तुम्हारे घर पर सब कैसा है ? मैं तुमसे कुछ दिनों बाद मिलूंगा । तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है ? मैं बहुत खुश हूं कि तुम अपनी पढ़ाई पर अच्छे तरीके से ध्यान दे रहे हैं । शेष बातें मिलने पर ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
रमन