Hindi, asked by saurabhrohit751, 3 months ago

मित्र को उसकी उपलब्धि पर बधाई संदेश लिखिए​

Answers

Answered by hltiwaria
145

Answer:

वाराणसी - 208808

26 अप्रैल 2021

विषय: अपने मित्र को उसकी उपलब्धि पर बधाई संदेश

प्रिय मित्र ,

प्रतियोगिता में शानदार सफलता प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं । मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम और भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

मैंने इस विषय में अपनी माता को भी बताया था यह खुशखबरी हमारे एक मित्र रघुनाथ ने मुझे सुबह दी। मैं यह सुनकर अत्यंत खुश हुआ।

लंबे समय से तुम तुम्हारे इस समाचार को सुनाने का इच्छुक था। विश्वास है कि भविष्य में तुम इससे भी अधिक सफलता प्राप्त करोगे।

एक बार फिर से तुम्हारी सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारी मित्र

अंशिका तिवारी

Similar questions