Science, asked by ashikdehariya0, 4 months ago

मात्रकों में वांछित चार विशेषताएँ लिखिए।​

Answers

Answered by anmol4953
10

Answer:

किसी भी राशि की मात्रा का मान ज्ञात करने के लिए अर्थात उस राशि को मापने के लिए कुछ मानक मान लिया जाता है जिन्हे हम मात्रक कहते है | दुसरे शब्दों में कोई भौतिक राशि जिसके द्वारा मापी जाती है उसे मात्रक कहतें है |

किसी भी वस्तु की मात्रा को पता करने के लिए हमे कुछ चीजों का ज्ञान होना अनिवार्य होता है –

१. किसी भी राशि का मात्रक :- अर्थात ऐसा यन्त्र या मात्रक जिससे हम उस राशि को मापते है | क्यूंकि अलग – अलग राशियों के लिए अलग अलग मात्रक इस्तेमाल किये जातें है |

Explanation:

Answered by Tarunxduniya
0

Answer:

(i) यह समय, स्थान और भौतिक स्थितियों के साथ नहीं बदलना चाहिए। (ii) यह आसानी से प्रजनन योग्य होना चाहिए। (iii) यह न तो बहुत छोटा होना चाहिए और न ही बहुत बड़ा होना चाहिए। (iv) यह अन्य सभी इकाइयों से स्वतंत्र होना चाहिए।

Similar questions
Math, 2 months ago