Hindi, asked by GovindKrishnan, 1 year ago

'मित्रता और आत्मीयता जाती व भाषा के बधनों से परे होते है’ – टोपी शुक्ला पाठ के आधार पर अपने विचार व्यक्त कीजिए |

Answers

Answered by mchatterjee
124
इफ़्फ़न और टोपी शुक्ला अलग-अलग मजहब के होते हुए भी एक दूसरे से प्रेमरूपी अटूट बंधन में बंधे हुए थे। टोपी की दोस्ती पहले-पहल इफ़्फ़न के साथ ही हुई थी। इफ़्फ़न के बिना टोपी शुक्ला की कहानी को समझा भी नहीं जा सकता है। अत: इस तरह इफ़्फ़न टोपी शुक्ला की कहानी का महत्त्वपूर्ण हिस्सा है।

मित्रता में अगर आत्मीयता न हो तो वह दोस्ती नहीं स्वार्थ कहलाता है। एक दोस्त ही होता है जिसे हम अपने मां -पिता के बाद ज्यादा मानते है।जिसके बिना हमारी जिंदगी अधूरी होती है,अगर उसी मित्रता को जाति और भाषा के कारण नहीं मानेंगे तो हम मानव नहीं चंडाल होंगे।

कृष्ण और सुदामा की मित्रता आज भी चर्चित हैं क्यों ?कियोंकि उनकी दोस्ती में कभी कोई भेद क्सी ने किया ही नहीं। सुदामा के आने की खुशी में कृष्ण ने अपने आंसू ले ही सुदामा के पांव धो डाले थे।

वास्तव दोस्ती ऐसी हो जिसे देखकर सबलोग आपकी दोस्ती को पाने के लिए तरसे।

Anonymous: thanks ma'am
Answered by Priatouri
17

मित्रता और आत्मीयता जाती व भाषा के बधनों से परे होते है |

Explanation:

  • टोपी हिंदू धर्म से संबंधित था और इफ्फन की दादी मुसलमान थी।
  • जब भी टोपी इफ्फन घर जाता था वह जाकर दादी के पास ही बैठता था।
  • दादी की पूरबी बोली टोपी को बहुत अच्छी लगती थी।
  • दादी हमेशा पहले टोपी की अम्मा का हाल पूछती और फिर उसे कुछ ना कुछ खाने को देती लेकिन टोपी अभी खाता नहीं था।
  • इन दोनों का धर्म अलग होने के बावजूद भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे दादी टोपी को भी वैसे ही प्यार करती थी जैसे को।

ऐसे और प्रश्न उत्तर देखने के लिए दिए गए लिंक को खोलें:

कवि ने चिड़िया को छोटी, संतोषी, मुँह बोली और गरबीली चिड़िया क्यों कहा है?

brainly.in/question/3657617

"अम्मी" शब्द पर टोपी के घरवालों की क्या प्रतिक्रिया हुई?

brainly.in/question/327901

Similar questions