Hindi, asked by nayan62, 1 year ago

मिट्टी से बने दिये के बारे मे लिखिये .. please write note in hindi

Answers

Answered by itzprachi14
2

टॉप न्यूज़

लोकसभा चुनाव

वर्ल्ड कप 2019

राज्य

बॉलीवुड

स्पोर्ट्स

इंटरेस्टिंग

टेक नॉलेज

नो फेक न्यूज़

बिज़नेस

राशिफल

जीवन मंत्र

यूटिलिटी

लाइफस्टाइल

रियल एस्टेट

न्यूज़ ब्रीफ

ई-पेपर

देश

वीडियो

फोटो

हेल्थ

मिट्टी की सोंधी खुशबू के साथ रोशन होंगे घर

दीपावलीमें इस बार चाइनीज लडिय़ों के साथ मिट्टी के दिए घरों को रोशन करेंगे। बाजार में मिट्टी के रंग बिरंगे तीस से...

Bhaskar

Bhaskar News Network

Oct 31, 2015, 06:30 AM IST

दीपावलीमें इस बार चाइनीज लडिय़ों के साथ मिट्टी के दिए घरों को रोशन करेंगे। बाजार में मिट्टी के रंग बिरंगे तीस से अधिक प्रकार के दिए बाजार में उपलब्ध हैं। राजस्थान के जोधपुर में बनने वाले लाल मिट्टी के दिए आकषर्ण का केंद्र बने हुए हैं। यही कारण है कि दीपावली को जगमग बनाने में लोग खास किस्म के बने हुए दीयों को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। साथ ही डिजाइनर नदियों का आकार, रंग सभी ग्राहकों को लुभा रहे हैं। घरों को सजाने के लिए मिट्टी के बने खिलौने और विंड चेमस भी ग्राहकों के मन को खूब भा रहे हैं। इन मिट्टी के दीयों को बेचने वाले राजस्थान के दिनेश प्रजापति ने बताया कि वह इन दीयों को जाेधपुर के खेड़ों से लाते हैं जो विशेष तरीके के सांचों में डालकर पकाए जाते हैं।

दीपावली पर दीपों का है विशेष महत्व

आधुनिकताभरे दाैर में लाइट और लडिय़ों से घरों को रोशन करने का ट्रेंड चल पड़ा है, लेकिन मान्यता अनुसार दिवाली पर दीयों को जलाने का अपना विशेष महत्व है। भगवान श्रीराम के वनवास काटने के बाद अयोध्या आने की खुशी में लोगों ने घी डालकर दिए जलाए थे। इसलिए दिवाली के त्योहार पर दीयों को जलाया जाता है।

दीपों के प्रकार

मिट्टीके बने हुए डिजाइनर दीयों को कई तरह के नाम दिए गए हैं। जिनमें गुलाब फूल दीपक, स्टार दीपक, तीन पत्ती दीपक, कमल दीपक , स्वस्तिक दीपक, ऊं दीपक, गणेश-लक्ष्मी दीपक, कछ़ुआ दीपक, शिवलिंग दीपक, शंख दीपक, हवन कुंड दीपक, कलश दीपक शामिल हैं। साथ ही आरती करने के लिए सात नौ ज्योति एक साथ जगाने के लिए भी मिट्टी के दिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा मिट्टी के बने हुए रंग बिरंगे खिलौने के साथ साथ विंड चेमस, लालटेन दीपक और तुलसी लगाने के लिए तुलसी चोरा नाम की वस्तु बहुत ही प्रभावी आकार की है।

जिंदल चौक के पास जोधपुर के लाल मिट्‌टी से बने हुए डिजाइनर दीपों को बेचता दुकानदार।

Similar questions