Hindi, asked by 1stbrainlyqueen, 1 year ago

मातृ दिवस निबंध......
words 120 - 150​

Answers

Answered by futureias
5

Answer:

Explanation:

मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है जो हर बच्चा अपनी माँ के लिये खासतौर से मनाता है। ये एक महत्वपूर्णं उत्सव के तौर पर हर वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। स्कूलों में बच्चों के साथ मातृ-दिवस मनाने का प्रचलन है। अपने बच्चों के द्वारा माँ ग्रीटिंग्स कार्ड, विशिंग कार्ड तथा दूसरे खास उपहार प्राप्त करती है। इस दिन पारिवारिक सदस्य बाहर जाकर लज़ीज़ पकवानों का लुफ्त उठाते है तथा और खुशी मनाते है। माँ भी अपने प्यारे बच्चों को ढ़ेर सारा प्यार और उपहार तथा देख-भाल करती है।

स्कूल आने के लिये बच्चों के द्वारा खासतौर से अपनी माँ को आमंत्रित किया जाता है जहाँ पर शिक्षक, बच्चे और माँ मातृ-दिवस को खूब अच्छे से मनाते है। माँ अपने बच्चों के लिये उनकी पसंद के मुताबिक मैक्रोनी, चाउमीन, मिठाई, बिस्किट आदि जैसे कुछ खास पकवान बनाती है। इस दिन को पूरी मस्ती के साथ मनाने के लिये माँ और बच्चे दोनों नृत्य, गायन, भाषण आदि जैसे क्रिया-कलापों में भी भाग लेते है। मातृ-दिवस से संबंधित कार्यक्रमों जैसे गायन, नृत्य, भाषण, तुकबंदी व्याख्यान, निबंध लेखन तथा मौखिक बातचीत आदि में बच्चे भाग लेते है। उत्सव के समापन पर माताओं के द्वारा बनाया गया खास पकवान शिक्षकों और विद्यार्थियों को परोसा जाता है। सभी एकसाथ इसको खाते है और इसका आनन्द उठाते है


futureias: and i love my @maa very much
Answered by Anonymous
2

Answer:

वैसे तो प्रत्येक दिवस मां का दिवस होता है, परंतु फिर भी विशेष रूप से एक दिवस उनके नाम किया गया है। जून मास का दूसरा रविवार 'मातृ दिवस' के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस अंग्रेजी सभ्यता की देने हैं। इस दिवस को सभी बच्चे बड़ा उत्सव से मनाते हैं। सुबह उठते ही सभी अपनी मां को मातृ दिवस की शुभकामनाएं देते हैं और उन्हें प्रणाम करते हैं। अपनी जेब खर्च से पैसे बचाकर मां के लिए कोई उपहार या गुलदस्ता लाते हैं।मां हमारे लिए स्वादिष्ट भोजन पकाती है या हम सपरिवार बाहर भोजन करने जाते हैं। विद्यालय में भी इस दिन सभी बच्चे अपनी माता के लिए सुंदर-सुंदर कार्ड बनाते हैं और घर आकर उन्हें देते हैं। हमारी सोसाइटी में कभी-कभी 'मां' शीर्षक पर काव्य गोष्ठी या चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है। इस दिन सभी अपनी मां के प्रति स्नेहा और आधार प्रकट करते हैं। मां अपने बच्चों से स्नेहा पाकर बहुत प्रसन्न होती है।

Here's your answer

Similar questions