माटीवाली कौन थी? टिहरी के घर घर मे लोग उसे क्यों पहचानते थे?
Answers
Answered by
6
माटी वाली टिहरी शहर में माटी बेचने वाली एक गरीब औरत थी.पूरे शहर में माटी वाली एकमात्र माटी देने वाली औरत थी जो घर जाकर माटी दे आती थी। पूरे गाँव में कोई माटीखाना नहीं था इसलिए वह ही माटी का एक मात्र साधन थी। लोगों के पास इतना वक्त नहीं था कि वो स्वयं जाकर माटी ले आएँ। घर-घर में माटी से घर व चूल्हें लीपे जाते थे। लोगों को इस कारण भी माटी की आवश्यकता थी। माटी वाली का कोई प्रतिद्वंदी नहीं था। सालों से वो माटी देती आ रही थी जिस कारण उस शहर का बच्चा-बच्चा तक उसको पहचान लेता था।
hope it helps
hope it helps
Answered by
1
पूरे टिहरी शहर में केवल एक ही माटी बेचने वाली थी । उसका कोई प्रतिद्वंदी नहीं था ।
माटी वाली कहानी एक वृद्ध महिला की है , जो टिहरी शहर के पास रहती है । उसका पति बूढ़ा है । वह अब काम नहीं कर सकता ।
माटी वाली की रोजी रोटी का साधन सिर्फ माटीखाना है ।
वह रोज कमाती है तथा रोज खाती है ।
अब उसका अपने पति के लिए स्नेह वात्सल्य प्रेम में बदल गया है ।
एक दिन वह घर लौटती है और पाती है की उसका पति मृत है ।
तभी शहर में बाढ़ आ जाती है और उसका घर खली करा दिया जाता है । उसके पास अब कुछ नहीं बचा सिवाय रोने के ।
#Have A Great Future Ahead !!
माटी वाली कहानी एक वृद्ध महिला की है , जो टिहरी शहर के पास रहती है । उसका पति बूढ़ा है । वह अब काम नहीं कर सकता ।
माटी वाली की रोजी रोटी का साधन सिर्फ माटीखाना है ।
वह रोज कमाती है तथा रोज खाती है ।
अब उसका अपने पति के लिए स्नेह वात्सल्य प्रेम में बदल गया है ।
एक दिन वह घर लौटती है और पाती है की उसका पति मृत है ।
तभी शहर में बाढ़ आ जाती है और उसका घर खली करा दिया जाता है । उसके पास अब कुछ नहीं बचा सिवाय रोने के ।
#Have A Great Future Ahead !!
Similar questions