History, asked by Yourlover001, 1 year ago

"मृतकों के टीला " किसे कहा जाता है????


sakshigoyal23: Mohan Jodaro
VibhuNagayach100: haaa

Answers

Answered by VibhuNagayach100
15
"मोहनजोदड़ो " को मृतकों के टीले के नाम से जाना जाता है। क्योंकि यहाँ पर मृत शरीर को दफनाकर उसके ऊपर टिले जैसी रचना की आकृति बना दी जाती थी।।।।।
.
.
.
.hope this will help you

VibhuNagayach100: थैंक्स
Answered by shishir303
2

“मृतकों के टीला” सिंधु घाटी सभ्यता के एक पुरास्थल ‘मोहनजोदड़ो’ को कहा जाता है।

व्याख्या :

मोहन जोदड़ो सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्राचीन नगर था, जो वर्तमान समय में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में स्थित है। यह नगर सिंधु नदी के किनारे स्थित था।

मोहनजोदड़ो सिंधी भाषा शब्द है जिसका अर्थ है, मुर्दों का टीला। सिंधु घाटी सभ्यता का यह नगर दुनिया का सबसे पुराना नियोजित नगर माना जाता है। यह सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे बड़ा नगर था।

पुरातात्विक महत्व के इस नगर के अवशेष वर्तमान समय में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधु नदी के किनारे सक्खर जिले में स्थित हैं।

Similar questions