मेटरनिख कौन था यूरोपीय इतिहास में वह क्यों विख्यात है
Answer:
मेटरनीख ऑस्ट्रिया का चांसलर था .वह घोर प्रतिक्रियावादी, क्रांति के संदेशों का कट्टर विरोधी एवं पुरातन व्यवस्था बनाए रखने का समर्थक था. उसने जिस प्रकार की व्यवस्था यूरोप में स्थापित कि उसे मेटरनिख व्यवस्था कहा जाता है. अपनी इसी व्यवस्था के कारण वे यूरोपीय इतिहास में विख्यात है .
Answers
Answered by
0
Answer:
Iki basa apa ya le
Explanation:
betul betul betul
Answered by
0
Answer:
मेटरनिख एक राजनेता और राजनयिज्ञ था, जिसका जन्म मई 1773 में ऑस्ट्रिया के कालबेज नगर में हुआ था वह ऑस्ट्रिया का चांसलर था।
Explanation:
- मेटरनिख ऑस्ट्रियाई समाज का विदेश मंत्री भी रहा था व क्रांतिकारी भावनाओं का घोर शत्रु था।
- क्रांति के संदेशों का कट्टर विरोधी और पुरातन व्यवस्था को बनाए रखने का समर्थक था।
- नेपोलियन ने यूरोप में फ्रांस को जो गौरव दिलवाने का कार्य किया वही गौरव मेटरनिख ने 1815 में ऑस्ट्रिया को दिलवाया।
- नेपोलियन के वाटरलू पराजय के बाद मेटरनिख यूरोप की राजनीति का सर्वे-सर्वा हो गया।
- 1815 से 1848 तक के यूरोपीय इतिहास काल को मेटरनिख युग के नाम से जाना जाता है, उसे मेटरनिख व्यवस्था भी कहा जाता है, पूरे संसार में मेटरनिख व्यवस्था से विख्यात हो गया।
- मेटरनिख ने अपने प्रधानमंत्रीत्व काल में प्रतिक्रिया और अनुदारिता का अनुकरण करने की नीति बनाई।
- प्रतिक्रियावादी नीति को अंजाम देने के लिए जिन तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया वह मेटरनिख युग हुआ, उसकी नीति का एक सूत्र वाक्य था- "शासन करो और कोई परिवर्तन ना होने दो"।
अधिक जानकारी के लिए:
https://brainly.in/question/25021260
https://brainly.in/question/38149111
Similar questions