मितव्ययी आदेश मात्रा से आप क्या समझते हैं
Answers
Answer:
Explanation:
=> व्यापार में अधिक मात्रा में सामग्री की खरीद करने पर क्रय लागत घटती है, किंतु भंडारण लागत बढ़ जाती है, और इसके विपरीत व्यवसाय में कम मात्रा में सामग्री क्रय करने पर भंडारण लागत तो घटती है, लेकिन खरीद लागत बढ़ जाती है। अतः एक बार में व्यवसाय में इतनी मात्रा में सामग्री की खरीद हो जाती है, की खरीद लागत और भंडारण लागत दोनों ही न्यूनतम हो जाती है जिस स्तर पर दोनों प्रकार के न्यूनतम होते हैं, उस स्तर को 'मितव्ययी आदेश मात्रा' कहते हैं | इसे आर्थिक आदेश मात्रा भी कहा जाता है | आर्थिक आदेश मात्रा का समीकरण निम्नानुसार है।
मितव्ययी आदेश मात्रा EOQ = √2DS/H
जहाँपे,
D =वार्षिक मांग
S = प्रति आदेश लागत
H = रोक रखने की लागत
=> मितव्ययी आदेश मात्रा के सूत्र को अलग-अलग उत्पादन के स्तर पर प्रयुक्त किया जाता है |
=> इन्वेंट्री लागत कम करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपकरण है |
=> यह व्यवसाय की होल्डिंग लागत को कम करता है | यह सूत्र अधिकतम तब लागू होता है जब एक उत्पाद की मांग वर्ष भर निरंतर चलती रहती है |
=> इस फॉर्मूले को बनाने में सबसे बड़ा योगदान एफएम वीटमेंटन हेरिस का है।
=> यह बहुत पुराना फॉर्मूला है इस सूत्र के प्रयोग से लाभ में तो कमी तो आती ही है साथ ही उत्पाद का इंटरैक्शन-प्रदान भी सही होता है |
Answer:
मितव्ययी आदेश मात्रा से आप क्या समझते हैं