Geography, asked by srivastavaanjali055, 8 hours ago

मृदा अपरदन क्या है इसके दो कारण लिखिए​

Answers

Answered by palakk38
1

Answer:

मृदा अपरदन होने के कई कारण होते हैं. जैसे की जंगलों की कटाई, बाढ़ और आंधियों का आना, वनों में आग लग जाना, कृषि करने के वैज्ञानिक तरीके इत्यादि. यही मृदा अपरदन के सबसे बड़े और मुख्य कारण होते हैं.

Explanation:

hope it's help u

pls add me in brainlist

Answered by shishir303
3

मृदा अपरदन से तात्पर्य उस भौतिक प्रक्रिया से है, जिसमें उपजाऊ मिट्टी की ऊपरी परत जल एवं वायु द्वारा अथवा अन्य किसी कारण द्वारा बह जाती है, जिससे मिट्टी की उपजाऊ क्षमता कम हो जाती है। मृदा की ऊपरी परत का कृषि कार्य के लिए बहुत महत्व होता है। यही ऊपरी परत अगर जल या वायु या या अन्य किसी कारण से बह जाती है, नष्ट हो जाती है तो मृदा की उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है। इसे ही मृदा अपरदन कहते हैं।

मृदा अपरदन के दो कारण इस प्रकार हैं...

  1. अत्यधिक वनों की अंधाधुंध कटाई मृदा अपरदन के लिये बहुत उत्तरदायी है।
  2. भूमि को यूँ ही खाली छोड़ देने से जल या वायु को ऊपरी परत को बहाकर ले जाने का पूरा अवसर मिल जाता है।
Similar questions