Science, asked by saif3224, 10 months ago

मृदा के पाँच घटकों के नाम लिखिए।

Answers

Answered by dk6060805
7

Answer:

मृदा के पाँच घटकों के नाम -

1. मातृ पदार्थ

2. ह्यूमस तथा जैविक खाद

3. मृदा जल

4. मृदा उर्वरता

5. मृदा वर्गिकी

Explanation:

मिट्टी के मुख्य घटक निम्न प्रकार हैं:

1. मातृ पदार्थ -

कार्बोनिक एवं खनिजों का एक असंगठित पदार्थ, जो मृदा विकास के लिये मूल पदार्थ होता है ।

2. ह्यूमस तथा जैविक खाद  -

मृदा में विद्यमान विघटित जैविक पदार्थ, जिसकी उत्पत्ति वनस्पति तथा जंतुओं के गलने-सड़ने से होती है । जिस कृषि भूमि को कुछ समय के लिए जोत कर छोड़ दिया जाये, उसमें जंतु एवं पौधे गिरकर सड़ जाते हैं । ऐसी भूमि में काफी ह्यूमस पाया जाता है । गोबर और हरी-खाद आदि के द्वारा भी खेतों में ह्यूमस की मात्रा बढ़ाई जा सकती है ।

3. मृदा जल -

जल भी मृदा का एक मुख्य घटक है । विभिन्न प्रकार की मिट्‌टियों में जल की मात्रा भिन्न-भिन्न होती है । उष्ण मरुस्थलों तथा शुष्क प्रदेशों की मिट्टी में जल की मात्रा नाम-मात्र की होती है, जबकि आंध्र प्रदेश की मिट्टी में जल की मात्रा अधिक होती है । जल की मात्रा का प्रभाव मृदा की उर्वकता पर पड़ता है । जल की मात्रा से मिट्टी के रसायनिक तत्व भी प्रभावित होते हैं ।

4. मृदा उर्वरता -

मृदा की फसलों तथा पेड़-पौधों को उगाने की क्षमता को उसकी उर्वरता कहते हैं ।

5. मृदा वर्गिकी -

मृदा कणों की विद्यमानता तथा उनका संगठन

Answered by lavkushvishwakrma716
1

Answer:

रक्त के पांच बेटों के नाम

Similar questions