मुद्रा के आधुनिक रूपों का उल्लेख करें। यह मुद्रा के पारंपरिक रूपो से किस प्रकार भिन्न है?
Answers
मुद्रा के आधुनिक तथा पारंपरिक रूप
Explanation:
मुद्रा के पारंपरिक रूप
धातु मुद्रा
वह मुद्रा जो किसी धातु से बनाई गई होती है उसे धातु मुद्रा कहते हैं। और यह मुद्रा का एक पारंपरिक रूप है।
जैसे : सोना, चांदी, तांबा, पीतल, गिलट, निकल आदि के सिक्के।
कागजी मुद्रा
वह मुद्रा जो कागज की बनी होती है उसे हर अर्थव्यवस्था में कागजी मुद्रा कहा जाता है।
इसका उदाहरण: अर्थव्यवस्था में चलने वाले कागज के नोट
मुद्रा के आधुनिक रूप
डेबिट कार्ड
डेबिट कार्ड वह कार्ड है जो किसी व्यक्ति को बैंक द्वारा दिया जाता है। उसमें वह अपने बैंक के खाते में जमा पैसा किसी भी एटीएम से जाकर निकाल सकता है।
क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड आधुनिक मुद्रा का रूप है। जिसमें उपभोक्ता बैंक या एजेंसियों से क्रेडिट कार्ड लेता है। और वह पैसे जमा कराने से पहले ही खर्च कर सकता है। अर्थात यह एक प्रकार का ऋण भी हो होता है, जिसे खाताधारक बाद में धीरे-धीरे इंस्टॉलमेंट में भरता है।
यूपीआई पेमेंट
यूपीआई पेमेंट आधुनिक मुद्रा का सबसे नया प्रारूप है। जिसमें आप अपने फोन को बैंक अकाउंट से जोड़ सकते हैं और चीजों तथा वस्तुओं की पेमेंट अपने फोन से ही कर सकते हैं।