मंदिर में कंजुर की कितनी पोथी रखी थी
Answers
मंदिर में कंजुर की कितनी पोथी रखी थी?
मंदिर में कुल 103 तीन पोथियां रखी हुईं थीं।
व्याख्या :
मंदिर में कुल 103 पोथियाँ रखी हुईं थीं। सारी पोथियाँ मोटे-मोटे कागज पर सुंदर अक्षरों में लिखी गईं थीं। जिनमें हर पोथी का वजह लगभग 15 सेर से कम नही था।
“ल्हासा की ओर” यात्रा वृतांत पाठ में जब लेखक राहुल सांकृत्यायन अपनी तिब्बत यात्रा के दौरान बौद्ध भिक्षु सुमति के साथ शेकर विहार पहुँचे तो वहाँ पर उन्हे एक बौद्ध मंदिर मिला, जिसमें कन्जुर की हस्तलिखित 103 पोथियाँ रखी हुईं थीं।
सभी पोथियाँ मोटे मोटे कागज पर अच्छे और सुंदर अक्षरों से लिखी गई थीं, तथा हर पोथी कम से कम 15 सेर के वजन की थी। लेखक को उन पोथियों को पढ़ने की रुचि हुई, इसलिये लेखक ने वहीं दो-तीन दिन रुकने का निर्णय लिया ताकि वे इत्मीनान से उन पोथियों के पढ़ सकें।
‘ल्हासा की ओर’ पाठ एक यात्रा वृतांत है, जो लेखक राहुल सांस्कृत्यायन द्वारा अपनी तिब्बत यात्रा के संबंध में लिखा गया है।
#SPJ3