Economy, asked by vishaltiwarijh123, 3 months ago

मुद्रास्फीति से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by amitmourya127
1

Answer:

मुद्रास्फीति या महंगाई किसी अर्थव्यवस्था में समय के साथ विभिन्न माल और सेवाओं की कीमतों में होने वाली एक सामान्य बढ़ौतरी को कहा जाता है। जब सामान्य मूल्य बढ़ते हैं, तब मुद्रा की हर ईकाई की क्रय शक्ति में कमी होती है, अर्थात् पैसे की किसी मात्रा से पहले जितनी माल या सेवाओं की मात्रा आती थी, उसमें कमी हो जाती है।

Answered by RajkapurBhardwaj
1

Answer:

मुद्रास्फीति का अर्थ ::-

हम सभी ने कई बार न्यूज़ चैनलों में विद्वान अर्थशास्त्रियों को मुद्रास्फीति के बारे में चर्चा करते तो सुना ही होगा। वे सभी इस विषय पर चर्चा करते हैं कि किस प्रकार से मुद्रास्फीति की दर को कम किया जा सके।

परंतु क्या हम सभी वास्तव में मुद्रास्फीति के विषय में जानते हैं ?

सरल शब्दों में यदि व्यक्त किया जाए तो हम मुद्रा स्फीति का अर्थ महंगाई समझ सकते हैं क्योंकि मुद्रास्फीति की दर का सीधा प्रभाव महंगाई पर ही पड़ता है।

मुद्रास्फीति की परिभाषा ::--

- "वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य में होने वाली स्थाई व अस्थाई वृद्धि को ""मुद्रास्फीति कहा जाता है।"

Explanation:

Please mark me as Brainliest and said Thanks

Similar questions