मुद्रण की पहली तकनीक किस देश में विकसित हुई ?
Answers
Answer:
that's your answer
hope it helps you
Answer:
चीन में ही दुनिया का पहला मुद्रण स्थापित हुआ
Explanation:
मुद्रण कला का प्रयोग पहली बार चीन में शुरू हुआ, जब 650 ई में भगवान बुद्ध की मूर्ति छापी गई। इतना ही नहीं, चीन की सहस्र् बुद्ध गुफाओं से हीरक सूत्र नामक मिली पुस्तक को ही संसार की पहली मुद्रित पुस्तक माना जाता है। सबसे पहली टाइप मशीन 1041 ई़ में चीन के केपी शैंग ने बनाई थी।
हालांकि यूरोप में 1440 सीई के आसपास ईजाद किए गए गुटेनबर्ग के प्रिंटिंग प्रेस को आम तौर पर 'प्रिंटिंग क्रांति' की चिंगारी माना जाता है, चीन में लकड़ी के ब्लॉक प्रिंटिंग की लोकप्रियता जो कई सदियों पहले शुरू हुई थी और पूर्वी एशिया में फैल गई थी
एक मास्टर फॉर्म या टेम्प्लेट का उपयोग करके किसी टेक्स्ट या/और छबि (इमेज) की अनेक प्रतियाँ बनाना मुद्रण या छपाई (प्रिंटिंग) कहलाता है। मुद्रण का इतिहास कम से कम तेरह-चौदह सौ वर्ष पुराना है। आधुनिक छपाई प्रायः कागज पर स्याही से मुद्रण मशीन के द्वारा की जाती है।
जिसमें लकड़ी के टाइपों का प्रयोग किया गया था। टाइपों के ऊपर स्याही जैसे पदार्थ को पोतकर कागज के ऊपर दबाकर छपाई का काम किया जाता था।
इस प्रकार, मुद्रण के आविष्कार और विकास का श्रेय चीन को जाता है।
इसी तरह के प्रश्नों के बारे में अधिक जानने के लिए विजिट करें:
https://brainly.in/question/15630932
https://brainly.in/question/22861747
#SPJ6