Geography, asked by Toska3607, 1 year ago

मृदा संरक्षण से क्या आशय है? मृदा संरक्षण की प्रमुख विधियों की विवेचना कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
9

\huge\sf{Answer:-}

• मृदा संरक्षण मिट्टी के क्षरण को रोकने या उपयोग, अम्लीकरण, लवणता या अन्य रासायनिक मृदा संदूषण के कारण कम उर्वरता की रोकथाम है।

• जब पौधे मर जाते हैं, तो वे क्षय हो जाते हैं और मिट्टी का हिस्सा बन जाते हैं।

Answered by itzsakshii
7

Explanation:

मृदा संरक्षण की विधियाँ

वन संरक्षण वनों के वृक्षों की अंधाधुंध कटाई मृदा अपरदन का प्रमुख कारण है।

वृक्षारोपण नदी घाटियों, बंजर भूमियों तथा पहाड़ी ढालों पर वृक्ष लगाना मृदा संरक्षण की दूसरी विधि है।

बाढ़ नियंत्रण

नियोजित चराई

बंध बनाना

सीढ़ीदार खेत बनाना

समोच्चरेखीय जुताई (कण्टूर जुताई)

कृषि की पट्टीदार विधि अपनाना

Similar questions