Hindi, asked by nim515, 8 months ago

मीठी वाणी बोलने से औरों को सुख और अपने तन को शीतलता कैसे प्राप्त होती हैं? Answer in 3 points​

Answers

Answered by Harshtyl
73

Answer

मीठी वाणी बोलने से औरों को सुख और अपने तन को शीतलता प्रापत होती है क्योंकि

Explanation:

1.जब मनुष्य मीठी वाणी का प्रयोग करता है तो उसके अंदर अलंकार का भाव नही रहता।

2.मीठी वाणी उसके क्रोध को भी शांत कर देती है।

3.मनुष्य जब अहँकार से मुक्त होकर मधुर वचन बोलता है तो उसे सुनकर अपने तन को तो शीतलता पर्याप्त होती है ,दूसरों को भी सुख मिलता है अर्थात अपना शरीर तो आनंद प्राप्त करता ही है ,सुनने वालों को भी आनंद आता है।

4.भाव यह है कि मनुष्य को मधुर वचन बोलने चाहिए।

.

.

Hope it helps.

Answered by ammuzz2005
24

Answer:

जब हम मीठी वाणी में बोलते हैं तो इससे सुनने वाले को अच्छा लगता है और वह हमारी बात अच्छे तरीके से सुनता है। सुनने वाला हमारे बारे में अपनी अच्छी राय बनाता है जिसके कारण हम आत्मसंतोष का अनुभव कर सकते हैं।

Explanation:

Similar questions