Hindi, asked by pradeepkewat5543, 2 months ago

माध्यिका की कोई तीन गुण लिखिए​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

माध्यिका के गुण →

(1) इसकी गणना सरल है।

(2) यह सुपारिभाषित है।

(3) बड़े व छोटे पदो से यह प्रभावित नहीं होता

Explanation:

Answered by shishir303
1

माध्यिका के तीन गुण इस प्रकार हैं...

  • माध्यिका को समझाना और इसका ज्ञात करना बेहद सरल होता है। इसकी गणना करना एकदम सरल है।
  • माध्यिका निकालने के लिए यह जरूरी नहीं कि सभी मूल्य ज्ञात होने चाहिए। माध्यिका की अपूर्ण तथ्यों के माध्यम से भी गणना की जा सकती है।
  • माध्यिका का मूल्. निश्चित होता है और यह हमेशा हमेशा ज्ञात किया जा सकता है। यह छोटे व बड़े पदों से प्रभावित नहीं होती।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions