प्र.27 अपने नगर के पोस्ट मास्टर को एक पत्र लिखकर डाकिए (पोस्टमैन) द्वारा डाकवितरण
न किए जाने की शिकायत कीजिए।
(5)
अथवा apple kshetra meadhik varsha se huye nuksan se sukh pita ok stepan patra likhiyeye
Answers
Answered by
16
सेवा में,
श्रीमान् पोस्टमास्टर महोदय,
केशव नगर,
आगरा (उ॰ प्र॰) ।
महोदय,
महीनों से डाक वितरण में लगातार होने वाली अनियमितताओं की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ । इस क्षेत्र से संबंधित डाकिए की लापरवाही से क्षेत्रवासियों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस क्षेत्र में डाक-वितरण में असावधानी बरती जा रही है । इसके अतिरिक्त डाकिए के लापरवाहीपूर्ण रवैये से पत्रों का डाक-बक्से से निष्कासन भी समय पर नहीं होता है जिससे कई-कई दिनों तक पत्र डाकघर तक ही नहीं पहुँच पाते हैं ।
अत: आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि हमारे क्षेत्र की इस समस्या को गंभीरता से लें और इसकी छानबीन हेतु निर्देश जारी करें ताकि डाक-वितरण में होने वाली अनियमितताओं को दूर किया जा सके ।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
अपना नाम
58ब, केशव नगर,
आगरा
दिनांक :
Please like and follow if u liked the answer!
Answered by
3
Answer:
Tu Ghar PE Jake so ja.chal nikal
Explanation:
yes you are right
Similar questions