माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इन प्रश्नों के उत्तर दो :
1) शोभना के कुल कितने परनाना, परनानी हैं?
2) माधव के कुल कितने परपरनाना, परपरनानी हैं?
3) माधव की सातवीं पीढ़ी में कुल कितने बड़े होंगे?
4) अगर माधव इस परिवार वृक्ष को आगे बढ़ाए तो किस पीढ़ी में 128 बड़े होंगे?
Answers
माधव के परिवार वृक्ष को देखकर इन प्रश्नों के उत्तर निम्न प्रकार से है :
1) शोभना के कुल चार (4) परनाना, परनानी हैं।
2) माधव के कुल आठ (8) परपरनाना, परपरनानी हैं?
3) माधव की सातवीं पीढ़ी में कुल 32 बड़े होंगे।
माधव की तीसरी पीढ़ी में बड़े = 2
माधव की चौथी पीढ़ी में बड़े = 4
माधव की पांचवीं पीढ़ी में बड़े = 8
माधव की छठी पीढ़ी में बड़े = 16
माधव की सातवीं पीढ़ी में कुल 16 × 2 = 32 बड़े होंगे।
4) अगर माधव इस परिवार वृक्ष को आगे बढ़ाए तो नवीं पीढ़ी में 128 बड़े होंगे।
माधव के परिवार की VII पीढ़ी में सदस्यों की संख्या = 32
माधव के परिवार की आठवीं पीढ़ी में सदस्यों की संख्या = 32 × 2 = 64
माधव के परिवार की IX पीढ़ी में सदस्यों की संख्या = 64 × 2 = 128
इस प्रकार, IX पीढ़ी में, माधव के परिवार में बड़ों की संख्या 128 होगी।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (स्मार्ट चार्ट) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/16002124#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नीचे दी गई तालिका में देख सकते हैं कि खरगोशों की हर साल कितनी बढ़ोतरी हुई।
साल खरगोशों की संख्या
शुरू 10
1 साल 18
2 साल 32………………….
https://brainly.in/question/16010849
किसी एक दिन किन्हीं भी तीन अलग-अलग शहरों को चुनो और टी.वी. या अखबार से उनका तापमान रिकॉर्ड करो।
* अब इस रिकॉर्ड से अपनी कॉपी में बार-चार्ट बनाओ और अपने दोस्तों से इस बारे में कुछ प्रश्न पूछो। देखो, क्या वे तुम्हारा चार्ट समझ पाए?
https://brainly.in/question/16010335#
Answer:
1)-2
2)-2
3)-6
4)-129
,