Hindi, asked by ManjuGupta2410, 10 months ago

माधव दूसरी कक्षा में खड़ा है परिचय है कौन सा पद परिचय है

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

वाक्य में प्रयुक्त होने पर शब्द,  पद बन जाता है।

व्याकरण में पद दो प्रकार के होते हैं विकारी और अविकारी।

विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन ,कारक ,  काल आदि के कारण परिवर्तित हो जाते हैं अर्थात लिंग , वचन ,कारक , काल आदि के कारण जिनका रूप बदल जाता है, विकारी शब्द कहलाते हैं। संज्ञा, सर्वनाम ,विशेषण और क्रिया ये चारों विकारी शब्द है।

अविकारी शब्द: ऐसे शब्द जिस पर लिंग, वचन ,कारक, वाच्य, काल  आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात जिसका रूप हर स्थिति में एक सा रहता है अविकारी शब्द कहलाते हैं।

क्रिया विशेषण  ,समुच्चयबोधक , संबंधबोधक, विस्मयबोधक तथा निपात यह पांच प्रकार के शब्द अविकारी कहलाते हैं।

क) छात्र- जातिवाचक संज्ञा एकवचन पुलिंग।

ख) वे- सार्वनामिक विशेषण, स्त्रीलिंग ,बहुवचन।

ग) रंग बिरंगे - गुणवाचक विशेषण बहुवचन पुल्लिंग।

घ) वहां - स्थानवाचक क्रिया विशेषण’ बैठा है ‘क्रिया का स्थान निर्देश।

Similar questions