माधवदास को क्या देखना अच्छा लगता था ?
Answers
माधवदास एक सेठ था उन्हें फूल पौधे और पहाड़ों में उछलता पानी बहुत अच्छा लगता था|
Explanation:
hope you understand
Answer:
माधवदास एक सेठ था । उन्हें फूल-पौधे और फ़व्वारों में उछलता हुआ पानी बहुत अच्छा लगता था।
अतिरिक्त जानकारी:माधवदास बार-बार चिड़िया को सोने के पिंजरे व सुख-सुविधाओं को प्रलोभन दे रहे थे लेकिन इसके विपरीत चिड़िया की सुख-सुविधाएँ प्रकृति में निहित थी। हवा, धूप और फूल ही उसकी धन संपत्ति थी। माँ परिवार और घर उसके लिए सबसे अधिक सुखदायी थे। उसे तो स्वच्छंदता ही पसंद है। उसे माधवदास के सुंदर बगीचे में रहना भी पसंद नहीं है। उसे सोना-चाँदी से कुछ लेना-देना नहीं था। वह अपने परिवार से अलग नहीं होना चाहती। शाम होते-होते माँ के पास जाने की जल्दी होती है। वह प्रकृति में स्वतंत्र होकर विचरण करना चाहती है। बंधन में रहना उसका स्वभाव नहीं। यही कारण था कि वह माधवदास की बातों को कोई महत्त्व नहीं दे रही थी।
यह हिन्दी भाषा का प्रश्न है।
हिंदी भाषा के दो और प्रश्न:
1) https://brainly.in/question/4930531
2) https://brainly.in/question/12707257