माधवदास शाम के समय क्या किया करते थे?
Answers
Answered by
13
माधवदास शाम के समय क्या किया करते थे?
यह प्रश्न चिड़िया की बच्ची की कहानी से लिया गया है| यह कहानी श्री जैनेद्र कुमार द्वारा लिखी गई है| इस कहानी में आज़ादी के महत्व और मनुष्य के स्वार्थी स्वभाव के बारे में बताया है|
माधवदास बहुत ही अमीर व्यक्ति थे वह संगमरमर की आलिशान कोठी में रहते थे|माधवदास शाम के समय माधवदास कोठी के बहार चबूतरे पर तख्त डलवाकर मनपसंद के सहारे बगीचे में बैठते थे| शाम के समय जब दिन गर्मी चली जाती थी और आसमान ठंडा और शांत हो जाता था | माधवदास प्रकृति के रूप का औरबगीचे की सुंदरता का आनंद लिया लेते थे|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/2583239
Chidiya ki bachi summary
Similar questions