मुवान भैश अस्ति। दिल्लीनमरे
संस्कतसम्भाषणशितिरेब
कर्तु इति।प्राचार्य प्रति लिखित पत्रे
मञ्जलाँता श्नान
चिला पत्रं पूरयता
Answers
Answer:
श्योपुर | सरकार की नजर में भी अब पशुओं की कीमत बढ़ गई है। गाय,भैंस जैसे दुधारू पशुओं की कीमत अब 30 हजार रुपए होगी। अभी तक इनकी सरकारी कीमत केवल 16500 रुपए ही थी। शासन ने राजस्व नियमों में संशोधन करते हुए ये बदलाव किए हैं। अब किसी आपदा के चलते इन पशुओं की मौत होने पर शासन नई दरों से पशुपालकों को मुआवजा देगा। गैर दुधारू पशु बैल, घोड़ा, भैंसा आदि की कीमत भी अब 16500 रुपए की जगह 25 हजार रुपए कर दी गई है। बकरी की कीमत भी अब सरकार ने तीन हजार रुपए कर दी है, जो पहले 1650 रुपए थी। राजस्व विभाग के उपसचिव राजेंद्रसिंह ने हाल ही में प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इन संशोधनों की सूची भेजी है, इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अभी तक आधी से ज्यादा फसल खराब होने पर पूरी मुआवजा राशि दी जाती थी, लेकिन अब सरकार ने संशोधन कर दिया है कि एक तिहाई फसल खराब होने पर पूरा मुआवजा मिलेगा। साथ ही मुआवजा राशि में भी दो से पांच हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का इजाफा कर दिया है।