मेवाड़-मुकुट खण्डकाव्य के आधार पर चिन्ता (पञ्चम सर्ग) का सारांश (कथावस्तु या कथानक) लिखिए ।
Answers
see above attachment
thanks ❤️
मेवाड़-मुकुट खण्डकाव्य
चिन्ता (पञ्चम सर्ग)
दौलत के पास पहुंचकर महाराणा प्रताप उसके एकांत में रहने का कारण पूछते हैं | दौलत अपने को सुखी और निश्चिंत बताती हैं और राणा के चिंतित रहने को ही स्वयं की चिन्ता का कारण बताती है |
इसी प्रसंग में राणा प्रताप कहते हैं कि वह रानी लक्ष्मी की आंखों में आंसू देख कर विचलित है | रानी लक्ष्मी के धीर गंभीर स्वभाव की बात करते हुए दौलत कहती है कि वह अपने मन में बहुत सारे दुखों को इस प्रकार समाहित रखती है कि किसी को उसके दुखी होने का पता नहीं चलता |
आज उनकी आंखों में आंसू होने का अर्थ निश्चित ही कोई सामान्य घटना है | दौलत राणा के साथ लक्ष्मी के पास जाकर उसकी मन की पीड़ा को जानने और दूर करने के लिए तत्पर हो जाती है |
रानी लक्ष्मी अपने पुत्र को गोद में लेटाए हुए सोच रही हैं कि उसी के कारण राणा देश को त्याग कर जंगल में भटक रहे | उसके मन में हल्दीघाटी के युद्ध स्थल में राणा प्रताप का चित्र अंकित हो जाता है |
उसी समय दौलत और राणा वहां पहुंचते हैं | रानी और दौलत की वार्तालाप के मध्य महाराणा प्रताप रानी को अपने निश्चय की सूचना देते हैं कि मेवाड़ भूमि की मुक्ति के लिए वे सिंधु प्रदेश में जाकर सेना का संग्रह करेंगे |
राणा प्रताप के निश्चय को सुनकर रानी लक्ष्मी भी मेवाड़ की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तत्पर हो जाती हैं |
More Question:
निम्नलिखित गद्यांश में नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए
जब एक बार मनुष्य अपना पैर कीचड़ में डाल देता है, तब फिर यह नहीं देखता कि वह कहाँ और कैसी जगह पैर रखता है । धीरे-धीरे उन बुरी बातों में अभ्यस्त होते-होते तुम्हारी घृणा कम हो जाएगी । पीछे तुम्हें उनसे चिढ़ न मालूम होगी; क्योंकि तुम भी बुराई के भक्त बन जाओगे; अतः ह्रदय को उज्ज्वल और निष्कलंक रखने का सबसे अच्छा उपाय यही है कि बुरी संगत की छूत से बचो ।
(अ) प्रस्तुत अवतरण के पाठ और लेखक का नाम लिखिए ।
(ब) रेखांकित अंशों की व्याख्या कीजिए ।
(स) 1. कुसंगति में पड़ा हुआ मनुष्य क्या नहीं देखता और क्यों ?
2. कुसंगति में पड़े हुए मनुष्य के साथ क्या होता है ?
3. विवेक कुण्ठित हो जाने से मनुष्य पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
4. लेखक ने ह्रदय को उज्ज्वल और निष्कलंक रखने का क्या उपाय सुझाया है ?
5. सबसे अच्छा उपाय क्या है ?
6. बुरी बातों का क्या प्रभाव पड़ता है ?
https://brainly.in/question/15927972