Hindi, asked by palibirendra, 5 months ago

मैया मैं नहीं माखन खायो' मैं कौन-सा अलंकार है ? *

यमक अलंकार

उपमा अलंकार

अनुप्रास अलंकार​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

मैया मैं नहीं माखन खायो' मे अनुप्रास अलंकार है l

  • इन पंक्तियों में वर्ण की आवृत्ति एक से अधिक बार होने के कारण यहां अनुप्रास अलंकार होगा l
  • अनुप्रास अलंकार की परिभाषा : जब किसी पंक्ति में एक ही वर्ण की आवृत्ति एक से अधिक बार होती है तो वहां अनुप्रास अलंकार माना जाता है l
  • अलंकार की परिभाषा : वे तत्व जो काव्य की शोभा को बढ़ाते हैं, उसे अलंकृत करते हैं उन्हें अलंकार कहा जाता है l
  • अलंकारों का प्रयोग कविताओं और दोहो में किया जाता है l इससे कविताओं में एक अलग निखार आ जाता है l

अलंकार मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं -

1. शब्दालंकार : इसमें अनुप्रास, यमक, श्लेष और पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार आते हैं l

2. अर्थालंकार : इसमें उपमा, रूपक, उत्प्रेक्षा, अतिशयोक्ति आदि अलंकार आते हैं l

अन्य विकल्पों की जानकारी -

यमक अलंकार : इसमें एक ही शब्द अलग-अलग अर्थों में प्रयोग होता है l

उपमा अलंकार : जब वस्तुओं की तुलना की जाती है तो इसका प्रयोग होता है l

For more questions

https://brainly.in/question/17038475

https://brainly.in/question/3930132

#SPJ1

Similar questions