Hindi, asked by cloab6073, 11 months ago

मायके आई बहन के लिए कवि ने घर को परिताप का घर क्यों कहा है?

Answers

Answered by Dhruv4886
72

मायके आई बहन के लिए कवि ने घर को परिताप का घर क्यों कहा है क्योंकि-

  • बिबाह के बाद जब बहन ससुराल से घर आती है तब वो परिबार के सभी सदस्य से मिलने इच्छा लेके आती है और इस वजह से वो बोहोत खुश भी होती है।
  • लेकिन इस बार जब कबि की बहन घर आई तब कबि घर से बहुत दूर जेल में बंद थे और कबि की बहन कबि से मिल नही पाई।
  • इसीलिए कबि की बहन मायके आके भी दुखी थी।  इऐलिये कबि ने अपने घर को बहन के लिए परिताप अर्थात् दुःख की घर कहा है।
Answered by s1319
7

मायके आई बहन के लिए कवि ने घर को ‘परिताप का घर’ इसलिए कहा है, क्योंकि वहाँ एक भाई का न होना घर के वातावरण को दुखी अवश्य बनाता होगा। बहन भी भाई को वहाँ घर में न देखकर दुखी होती होगी। यही कारण है कि कवि ने अपने घर को ‘परिताप का घर’ कहा है।

Similar questions