Hindi, asked by koustovroy5395, 9 months ago

निम्नलिखित पंक्तियों में बस शब्द के प्रयोग की विशेषता बताइए। मैं मजे में हूँ सही है घर नहीं हूँ बस यही है किंतु यह बस बड़ा बस है, इसी बस से सब विरस है ""निम्नलिखित पंक्तियों में बस शब्द के प्रयोग की विशेषता बताइए। मैं मजे में हूँ सही है घर नहीं हूँ बस यही है किंतु यह बस बड़ा बस है, इसी बस से सब विरस है

Answers

Answered by Dhruv4886
33

निम्नलिखित पंक्तियों में बस शब्द के प्रयोग की विशेषता है-

  • इस कबिता में "बस" का उपयोग बोहोत मजेदार तरीके से किया है। पहले बस का मतलब है कि वो केबल अपने घर पे नही है।  
  • दूसरे उपयोग में बोला गया है कि वो अपने घर से दूर रहने के लिए मजबूर है।
  • तीसरी बस का उपयोग दिखाता है कि वो कितना असहाय है।
  • चौथी बस कबि की पीड़ा का ब्यक्त करता है।
Answered by m4manisha310505
22

Answer:

निम्नलिखित पंक्तियों में 'बस' शब्द के प्रयोग की विशेषता ये हैं-

• बस- मैं अपने घर में नहीं हूँ।

• बस- यह बस लेखक की बेबसी को व्यक्त करता है।

• बस- यहाँ मेरा बस नहीं चलता है।

• बस- यह कवि के कारण को व्यक्त करता है।

• बस- जीवन में मात्र रस नहीं है।

प्रस्तुत पंक्तियों में बस लगाकर कवि अपने स्थिति, भावों, कारण इत्यादि को स्पष्ट करता है।

Similar questions