maa ke bare me nibandh please needed fast
Answers
Answer:
मां हमारे जीवन के सबसे अमूल्य चीज है। अगर मां नहीं होती तो हम अपने खुद से कुछ नहीं कर पाते। हम मां को कभी भूल नहीं सकते।वह हमारे पैदा होने से लेकर हमारे मरने तक हमारे सभी पल हमारे साथ ही बताती है। मां से बढ़कर हमारे लिए कोई नहीं होती। मां हमें हमेशा खुश देखना चाहती हैं।मां रोज जल्दी सुबह उठकर हमें तैयार करती है उस स्कूल के लिए और हमारे लिए लंच भी बनाती हैं। मां के बिना हम एक पल भी रह नहीं सकते।शब्बीर मुश्किल में होते हैं या फिर हमें चोट लगती है तो हमारे मुंह से पहला शब्द हमेशा माही निकलता है क्योंकि मां ही होती है जो हमें मुश्किल वक्त में सहारा देती हैं। हमें हमारी मां की सभी बात माननी चाहिए कभी-कभी मां गुस्सा भी करती है पर वह हमारे भले के लिए ही हमें गुस्सा करती हैं मां से कभी नाराज नहीं होना चाहिए मां भगवान है जिसने हमें जन्म दिया है मां का सम्मान करना चाहिए।
धन्यवाद