Hindi, asked by saravjit427, 1 year ago

मच्छर की दवा छिड़काव के लिए नगर निगम को एक आवेदन पत्र लिखो

Answers

Answered by Anonymous
32

नमस्कार ,

मैं आचार्य निशांत पाणिनि , आपके इस खूबसूरत प्रश्न के उत्तर के साथ ।

_______________________________

सेवा में ‌,

श्रीमान मुख्य पदाधिकारी महोदय

सिकंदरा नगर निगम

विषय : मच्छर की दवा छिड़काव के संबंध में

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके नगर निगम सिकंदरा का मूल वासी हूं । मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि हमारे इस सिकंदरा नगर निगम में इतने सारे मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं । जिनसे परेशानियां दिन पर दिन बढ़ते जा रही है। हम सिकंदरा नगर निगम वासी कहीं पर भी साफ पानी जमा नहीं होने देते । इस बरसात के मौसम में हम प्रत्येक सप्ताह सभी जगहों की सफाई करते हैं और कहीं पर भी पानी जमा नहीं होने देते।

लेकिन यहां पर मच्छरों की पैदावार का एक ही कारण है। हमारे इस सिकंदरा नगर निगम के बगल में जो नाला बहता है । उस नाले में हजारों की संख्या में मच्छरों का संख्या है। जो उस नाले से निकालकर पूरे क्षेत्र में फैल जाते हैं । और हमें उनसे परेशानियां होती हैं ।

हमारे बच्चे , बड़े , बुजुर्ग सब लोग मलेरिया , डेंगू जैसे मच्छर से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से ग्रसित होते हैं। हमारा जो सदर अस्पताल है, वहां पर भी जगह भर चुके हैं। और वहां पर भी मच्छरों की तादाद है।

अतः हम आपसे और पूरा सिकंदराबाद से आपसे निवेदन करता है कि आप इसका उपाय निकालें। और पूरे नगर निगम में मच्छरों की दवा का छिड़काव करावे। जिससे वह नष्ट हो जाए।

भवदीय

आचार्य निशांत पाणिनि

_____________________________

न्यवाद

आशा करता हूं यह उत्तर आपकी बहुत मदद करेगा

Similar questions