macharo se bachne k upai bathathe huye ek karapatra likhe
Answers
Answered by
0
Answer:
“अगर कोई यह सोचता है की वो किसी भी प्रकार का अंतर लाने के लिए बहुत छोटा है तो उसने निश्चय ही कमरे में एक मच्छर के साथ सोने का अनुभव नहीं किया है ”- क्रिस्टीन टॉड व्हीटमैन प्रकृति के वातावरन में मच्छर वो जीव जन्तु हैं, जिन्हें बड़े से बड़ा पशु-प्रेमी भी अपना पीछा छुटाना चाहता है। वातावरण में मच्छरों की अनेक प्रजातियाँ पाई जाती हैं जो अधिकतर नमी और गरम क्षेत्रों में जन्म लेती हैं और इसी कारण से भारत में सबसे अधिक मच्छर पाये जाते हैं। वैसे तो पूरे वर्ष मच्छरों का प्रकोप रहता है लेकिन बरसात के मौसम में मच्छरों का हमला किसी आतंक से कम नहीं माना जा सकता है। बारिश की पहली बौछार के साथ ही अधिकतर भारतवासी मच्छरों से बचाव का उपाय भी करना शुरू कर देते हैं।
1.सुगंधित तेल का स्प्रे
2.सिट्रोनेला केंडल
3.कपूर
4.नींबू और लौंग
plzz mark as brainlest
Similar questions