Hindi, asked by rohitkumar75649500, 4 months ago

'मछली' कहानी किस संकलन से ली गयी है?
(A)
पेड़ पर कमरा
(B)
नौकर की कमीज
(C)
महाविद्यालय
(D)
विश्वविद्यालय​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

(C) महाविद्यालय

व्याख्या :

‘मछली’ कहानी लेखक यानी विनोद कुमार शुक्ल के ‘महाविद्यालय’ नामक कहानी संग्रह से ली गई है।

विनोद कुमार शुक्ल हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध साहित्यकार रहे हैं। मछली कहानी उन्हीं के कहानी संग्रह महाविद्यालय की एक कहानी है। उन्होंने अनेक कहानी और कविताओं की रचना की है। उनका पहला कविता संग्रह 1971 ने प्रकाशित हुआ था। उनकी रचनाओं में नौकर की कमीज, पेड़ पर कमरा आदि के नाम प्रमुख हैं।

Similar questions