Math, asked by natabassum35, 8 months ago

madam and student best jokes tell me 10 jokes in Hindi ​

Answers

Answered by harsh2487
4

Step-by-step explanation:

1) मास्टर जी - तुमने कभी कोई नेक काम किया है?

पप्पू - हां सर, किया है!

मास्टर जी - कौन सा?

पप्पू - एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,

मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया... जल्दी पहुंच गए!!!

2) टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

3 ) टीचर: बिजली कहां से आती है?

टीटू : सर, मामाजी के यहां से।

टीचर: वो कैसे?

टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,

सालों ने फिर बिजली काट दी।

4) टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है

1. उसने बर्तन धोये

2. उसे बर्तन धोने पड़े

संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।

5) टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..

पहला कारण :डर से

दूसरा कारण : शौख़ से

और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

6) टीचर: घर की परभाषा बताओ ।

टीटू: जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं...

जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें "होम" कहते हैं...

जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते हैं...

जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं...

जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं...

और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें "बंगला" कहते हैं

टीटू को student of the year चुना गया

7) टीचर:- “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”

संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!

8) टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो।

मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था।

चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,

सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।

9) Teacher : शीला कपडे पहन चुकी थी

इस वाक्य को अपनी भाषा में बोलो।

Student : BC लेट हो गए!

10) टीचर – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है ?

जाट – जेबरा।

टीचर – कैसे ?

जाट – वो ब्लैक एंड वाइट है ना।

Answered by 10621
0

अध्यापक – ताजमहल किसने बनाया ?

संता – जी, कारीगर ने!

अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया किसने था ?

संता – जी, ठेकेदार ने …. !!!

टीचर – इस मुहावरे को वाक्य में

प्रयोग करके बताओ – “मुंह में पानी आना “….

.

.

छात्र- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया –

“मेरे मुंह में पानी आ गया… “.

टीचर – गेट आउट

बबलू -तू स्कूल क्यों नही जाता

.

पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है

.

बबलू -क्यों ?

पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में

टीचर :- कल होमवर्क नही

किया तो मुर्गा बनाऊंगा।

.

छात्र :- सर मुर्गा तो मै नही

खाता

मटर पनीर बना लेना।

.

विज्ञान के टीचर ने छात्र से पूछा…..

एलोवीरा क्या होता है ?

संता सिंह : जब एक पंजाबी व्हिस्की का पैग अपने बड़े भाई को देता है………

तो कहता है ऐ लो वीरा…

टीचर: ‘हिम्मत ए मर्दा तो मदद ए खुदा’ का मतलब बताओ,?

.

बच्चा: जो अपनी बीवी के सामने मर्द बनने की

कोशिश करता है,

उसकी मदद फिर खुदा ही कर

सकता है…”

टीचर और स्टूडेंट

टीचर : होमवर्क क्यों नहीं किया ..?

स्टूडेंट : सर, लाइट नहीं थी .

टीचर : तो मोमबत्ती जला लेते .

स्टूडेंट : सर, माचिस नहीं थी .

टीचर : माचिस क्यों नहीं थी ?

स्टूडेंट : पूजा घर में राखी हुई थी .

टीचर : तो वहां से ले आते …

स्टूडेंट : नहाया हुआ नहीं था

टीचर : नहाया हुआ क्यों नहीं था .?

स्टूडेंट : पानी नहीं था सर .

टीचर : पानी क्यों नहीं था ..?

स्टूडेंट : सर मोटर नहीं चल रही थी .

टीचर : मोटर क्यों नहीं चल रही थी ..??

स्टूडेंट : उल्लू के पट्ठे बताया तो था लाइट नहीं थी ….!

टीचर गोलू से- पांच में से पांच घटाने पर कितने

बचेंगे ??

.

गोलू – पता नहीं मैडम.

.

टीचर- अगर तेरे पास 5 भटुरे है, और में 5 भटुरे

तुझसे मै ले लूँ तो तेरे पास क्या बचेगा ??

.

गोलू- …..छोले।

टीचर – 1 से 10 तक गिनती सुनाओ।

संता ..1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10..

टीचर – 6 कहां है ?

संता – जी वो तो मर गया।

टीचर – मर गया? कैसे मर गया???

संता …जी मैडम, आज सुबह टीवी पर न्यूज में बता रहे थे कि स्वाईन फ्रलू में 6 की मौत हो गई !

सोनू LKG में पढ़ता था.

.

एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”

.

सोनू –“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत किया करें …. बच्चे गलत समझते हैं !”

Hope it makes u laugh

Similar questions