Hindi, asked by chandranipaul64, 11 months ago

Madhukar shabd ka prayog kiske liye kiya gya hai aur kyu ?
Chap - Surdas ke pad , class 10

Answers

Answered by bhatiamona
19

सूरदास ने “मधुकर" शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है ।

मधुकर का मतलब होता है , भ्रमर, किन्तु यहाँ उद्धव के लिए प्रयोग हुआ है।

जो कि मधुकर (उद्धव) के द्वारा सब समाचार प्राप्त कर लेते हैं और उन्हीं को माध्यम बनाकर गोपियों के संदेश भी भेज देते हैं।

जब उद्धव गोपियों के पास जिस उद्देश्य से आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं।  लेकिन  गोपियों ने वे कहती हैं कि उद्धव अपने उपदेश उन्हें दें जिनका मन कभी स्थिर नहीं रहता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/16820818

Gopiyon ne apne Man Ki Vedna kis Prakar prakat Kiya proper answer of this

Answered by ndhrdr
13

Answer:

Explanation:

सूरदास ने “मधुकर" शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है ।

मधुकर का मतलब होता है , भ्रमर, किन्तु यहाँ उद्धव के लिए प्रयोग हुआ है।

जो कि मधुकर (उद्धव) के द्वारा सब समाचार प्राप्त कर लेते हैं और उन्हीं को माध्यम बनाकर गोपियों के संदेश भी भेज देते हैं।

जब उद्धव गोपियों के पास जिस उद्देश्य से आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं।  लेकिन  गोपियों ने वे कहती हैं कि उद्धव अपने उपदेश उन्हें दें जिनका मन कभी स्थिर नहीं रहता है।

Similar questions