Madhuri Patrika kis Yug se sambandhit hai
Answers
Answered by
18
kalyug se Madhari patrika sambandhit hai
satyamanyadav7:
dvivediyug Bhaiya
Answered by
20
भारतेन्दु युग के बाद आया "द्विवेदी युग" यानी महावीर प्रसाद द्विवेदी जी का युग । जी हाँ ! माधुरी पत्रिका इसी साहित्यिक युग से सम्बंधित है । और इस जैसी भाग्यवान पत्रिका शायद ही कोई हो जिससे भारत और साहित्य जगत के अनेक रत्नों के नाम जुड़े हैं ।
जब ये पत्रिका लखनऊ से प्रकाशित हुई अर्थात् सन 1921 में तबइस पत्रिका के संपादक विष्णु नारायण भार्गव थे । शुरूआती समय में इसके सम्पादन का जिम्मा कई वर्षों तक दुलारेलाल भार्गव और रूपनारायण पाण्डेय के कन्धों पर रही।आगे चलकर मुंशी प्रेमचंद और कृष्ण बिहारी मिश्र,उसके बाद आचार्य शिव पूजन सहाय केअतिरिक्त कई बड़े साहित्यकारोंने भी इसका सम्पादन किया। हिंदी की शुरूआती पत्रिकाओं में "सरस्वती" के साथ ही "माधुरी" की गणना होती है।
Similar questions